कमलनाथ ने अपने मंत्रियों को बांटे विभाग
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को आज विभागों का बंटवारा कर दिया। शुक्रवार रात कमलनाथ केबिनेट के मंत्रियों को दिए गए विभागों की सूची विधिवत जारी कर दी गई है। देवास जिले के सोनकच्छ से विधायक सज्जन सिंह वर्मा को कैबिनेट में पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ ही पर्यावरण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है, वही बाला बच्चन अब प्रदेश की गृह मंत्री होंगे। तुलसी सिलावट को लोक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण विभाग का जिम्मा दिया गया है, वहीं जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। जीतू पटवारी को खेल एवं युवक कल्याण के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है।

किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग देखें सूची: