देवास। सौर ऊर्जा से चलने वाले ट्यूबवेल के प्रति किसानों का रुझान देवास जिले में बढ़ रहा है। इससे जहां बिजली की बचत हो रही है वहीं किसानों को हर माह भारी-भरकम बिल से स्थायी मुक्ति मिल रही है। देवास शहर के आसपास कई गांवों में यह ट्यूबवेल चर्चाओं में बने हुए हैंं। सिया क्षेत्र के गांव बड़ा मालसापुरा के जागरुक किसान कैलाश सुनानिया के मार्गदर्शन में उनके रिश्तेदार घनश्याम व माखनलाल पटेल ने शिप्रा के समीप नगोरा गांव में सौर ऊर्जा के उपयोग से ट्यूबवेल चलाने की शुरुआत इस साल रबी सीजन में की है। इसकी प्रेरणा घनश्याम पटेल की पोती संजना पटेल ने परिवार को दी। उसने अपने स्कूल में सौर ऊर्जा के उपयोग को देखा और समझा था। नगोरा के पप्पू पटेल व निलेश पटेल ने बताया किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरुक होना चाहिए वहीं शासन को वर्तमान में दी जा रही सब्सिडी को और बढ़ाना चाहिए ताकि छोटे किसानों तक भी इसकी पहुंच हो सके।
