इन्दौर। जिला बॉल बैडमिंटन संघ एवं टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 38वी राज्य सब जूनियर एवं 64 वी सिनियर बालक एवं बालिका चेम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 28 से 30 दिसम्बर 2018 तक किया जा रहा है । स्पर्धा में 18 जिलों की लगभग 72 टीम के 720 खिलाड़ियों के भाग लेे की संभावना है । इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री योगेश बघेल ने दी । तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए इन्दौर जिला बॉल बेडमिन्टन के अध्यक्ष श्री राकेश यादव, सचिव श्री विवेक पाल एवं टेक्नो ग्रुप की प्राचार्या सु श्री नीलम कौर की देख रेख में तैयारी शुरु कर दी गई है । इस में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन के आधार पर मध्यप्रदेश टीम का चयन किया जाएगा, जो की दिनांक23 से 27 जनवरी कॉ ऐरनाकुलम केरला में आयोजित होने वाली 38वी राष्ट्रीय सब जूनियर चेम्पियनशिप में भाग लेगी ।
