उज्जैन के पिता पुत्र कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, अब चढ़े इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे

नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले उज्जैन के दो तस्कर क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े

आरोपियों के कब्जे से 5600 नशीली गोलिया बरामद…

आरोपीगण लम्बे समय से कर रहे थे नशीले पदार्थों का व्यापार…

सीमावर्ती जिलों में भी करते थे सप्लाय, बस पर रखकर सीधे ग्राहकों तक भिजवाते थे अवैध नशीली दवाईयां…

इंदौर। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने उज्जैन के ऐसे पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है। जो युवाओं में न सिर्फ नशे की लत जानते थे बल्कि उन्हें नशीली दवाओं की सप्लाई भी करते। इंदौर ही नहीं उज्जैन और आसपास के समीपवर्ती जिलों में भी आरोपियों का नशे का कारोबार फैला हुआ था। अब पिता और पुत्र दोनों ही पुलिस के शिकंजे में हैं। आरोपियों से बड़ी तादाद में नशीली दवाओं की जब्ती भी की गई है।

Rai Singh Sendhav

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/खरीदी बिक्री करने वाले आरोपियों की लम्बे समय से पतारसी की जा रही थी। खासतौर पर ऐसे आरोपियों की जो नशीली दवाईयां अल्प्राजोलम, बीकॉम व एनआरएक्स, जैसी प्रतिबंधित दवाईयों को युवाओं को बेचकर उन्हें नशा करने का आदी बना रही थी। साथ ही उनके भविष्य को गर्त में ले जाने का काम कर रहे थे। ज्यादातर ऐसे नशा करने वाले आरोपी नशे की हालत में कई बार जघन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं। इस दिशा में मादक पदार्थों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच द्वारा प्रभावी कार्यवही करने हेतु एक टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा 6 दिसंबर को मोहम्मद शादाब हुसैन पिता मो. सलीम उम्र 19 साल निवासी 145 ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इंदौर को पकड़ा गया था, जिसके विरूद्ध थाना चंदन नगर मे अपराध क्रमांक 981/18 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर एनआरएक्स अल्प्राजोलम बीकाम के 23 पत्ते जप्त किये गये थे।

इसी कड़ी मे आरोपी मोहम्मद शादाब हुसैन से पूछताछ के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि शुभम जैन नामक युवक भी इंदौर में नशीली गोलियों की खपत करता है जोकि उज्जैन से दवाईयां लाकर इंदौर के विद्यार्थियों तथा युवाओं को सप्लाय करता है। प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच की टीम ने आरोपी शुभम के बारे में जानकारी एकत्रित कर उसकी पतासाजी शुरू की जिसके संबंध में सूचना मिली कि आरोपी शुभम जैन काले रंग का बस्ता लेकर, शिवकंठ नगर में बाणगंगा थाना क्षेत्र में अवैध नशीला पदार्थ अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने के लिये घूम रहा हैं, क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी शुभम जैन पिता राजीव जैन उम्र 24 साल नि. 2 मेघदूत परिसर उज्जैन (स्थायी पता- डग राजस्थान) को पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध नशीली दवाईयों के पैकेट के 09 डब्बे मिले जिसमें प्रत्येक डिब्बे मे 10 पत्ते थे तथा प्रत्येक पत्ते मे 60 गोलियां कुल 5600 गोलियां बरामद हुई। आरोपी द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के बेचे जाने के परिपेक्ष्य में थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 1345/18 धारा 8/22 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधीनियम के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आरोपी शुभम ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि इस प्रकार का व्यापार लम्बे समय से उसके पिता राजीव जैन पिता हुकुमचंद्र जैन उम्र 47 साल निवासी 2 मेघदूत परिसर उज्जैन कर रहे थे जोकि इंदौर के अलावा अन्य सीमीवर्ती जिला में भी अवैध मादक पदार्थो तथा नशीली गोलियों की तस्करी करते थे, आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर उसके पिता को भी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये धरबदोचा। आरोपी शुभम ने पूछताछ में बताया कि वह महाकाल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी कालॅेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता राजीव जैन की पदमावती मेडिकल शॉप पर भी वह काम दिखवाता है। आरोपी विगत एक साल से इस प्रकार से युवाओं तथा उसके साथी विद्याार्थियों को अल्प्राजोलम टेबलेट बेचने का काम कर रहा था। आरोपी इस व्यापार में मोटी कमाई के चलते तस्करी करने लगा था। आरोपी ने बस संचालको से भी सांठ गांठ कर रखी थी, जोकि कभी कभी दवाईयों को बस पर रखकर सीधे ग्राहक तक पहुंचाता था। आरोपीगण उपरोक्त नशीली दवा किन किन लोगों को सप्लाय करते थे, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाकर पूरे नेटवर्क का पता किया जा रहा है। जिनके संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पूरी चैन पर कार्यवाही की जायेगी। जिससे अवैध नशीले पदार्थो के व्यापार पर पुलिस रोक लगा सकने में सफल हो सके।

आपको बता दें पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

संपादक

+ posts

1 thought on “उज्जैन के पिता पुत्र कर रहे थे नशीली दवाओं की तस्करी, अब चढ़े इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे”

  1. This design is steller! Youu certainly know how to keep a reader entertained.
    Betwen your wiit andd your videos, I wwas almost movved to start my ownn blog (well, almost…HaHa!) Fantastic
    job. I really enjoyed whatt yyou had to say, annd more
    than that, howw yoou presented it. Too cool!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks