किसानों को उनका हक दिलाने पुलिस से भिड़े युवा नेता मनीष चौधरी
खातेगांव के किसानों को नहीं मिल रहा नर्मदा का पानी, देवास में जंगी आंदोलन
यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर किया जमकर हंगामा,
कन्नौद-खातेगांव व आसपास क्षेत्र के किसान भी पहुंचे देवास, आंदोलन में हुए शामिल,
रेल रोकने पहुंचे थे यूथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, पुलिस बल से होती रही झूमा-झटकी और धक्कामुक्की
मनीष चौधरी को पुलिस बल टांगा टोली कर ले जाया गया रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर…
पुलिस ने युवक कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी और साथियों को हिरासत में लिया…
देखें वीडियो

देवास से मां नर्मदा का पानी गुजरात तक जा रहा है किंतु हंडिया-बैराज सिंचाई परियोजना से नर्मदा तट पर बसे कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र के 90 गांवों के किसान इस योजना से वंचित है। 90 गांवों के किसानों को उनका हक दिलाने यूथ कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में देवास रेलवे स्टेशन पर जंगी प्रदर्शन किया। रेल रोकने रेलवे स्टेशन के अंदर घुस रहे कांग्रेसियों को जब पुलिस ने रोकना चाहा तो वहां जमकर धक्कामुक्की, झूमाझटकी और हुज्जत हुई। यूथ कांग्रेस नेता मनीष चौधरी को काबू करने के लिए आठ-दस पुलिसकर्मियों को लगना पड़ा। अंतत: मनीष को टांगाटोली कर रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर ले जाया गया। मीडिया से चर्चा में मनीष चौधरी सरकार और पुलिस पर जमकर बरसे। पुलिस ने मनीष चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया और उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया।
देवास में नर्मदा के पानी को लेकर कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र, देवास व आसपास के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। जो कि रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने के लिए पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन के गेट पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता व किसानों की देवास पुलिस के साथ जमकर झूमा झपटी हुई। करीब 15 मिनट तक वहां हंगामा चलता रहा। इस दौरान मनीष चौधरी को पुलिस बल द्वारा टांगर टोली करके रेलवे स्टेशन के बाहर ले जाया गया।
मनीष चौधरी ने बताया कि कन्नौद खातेगांव क्षेत्र विधानसभा के किसानों को नर्मदा का पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। जो कि किसानों के साथ अत्याचार हैं। इसी को लेकर आज हम रेल रोकने देवास रेलवे स्टेशन जंक्शन पर पहुंचे थे। जहां पर पुलिस बल बुलाकर हमें रोका गया है। मौजूदा सरकार द्वारा किसानों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई जाए जा रही है। बात बात में पुलिस को आगे कर देती है सरकार।
इधर सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने कहा कि ये अपनी मांगों को लेकर पहुंचे थे। जो ज़बरदस्ती स्टेशन में घुसकर रेल रोकना चाह रहे थे। जिन्हें रोका गया और यहां उन्हें हटा दिया गया है। कोई खास मांग नहीं थी जबरदस्ती इखट्टे होकर आंदोलन कर रहे थे। युवक कांग्रेस के तत्वाधान में नारेबाजी कर रहे थे। जो भी लीगल एक्शन होगा लिया जाएगा।