लखन भाटी/तराना
नगर परिषद कर्मचारी संघ के इकाई अध्यक्ष दिनेशचंद्र वाजपेई का 3 वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवंत राव भोजने का पदभार ग्रहण एवं नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं पत्रकारों का सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थानीय शासकीय रेस्ट हाउस में मध्यप्रदेश नगर निगम , नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी की मुख्य अतिथि एवं विधायक प्रतिनिधि रूपेश परमार की अध्यक्षता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंशाराम निगवाल , हरेंद्रसिंह ठाकुर कर्मचारी संघ प्रदेश महामंत्री , इंदर सिंह बघेल इकाई अध्यक्ष सोनकच्छ के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंतर्गत नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवंत राव भोजन का पदभार ग्रहण कराया गया तत्पश्चात नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगणों सहित नगर परिषद सीएमओ एवं नगर के पत्रकारगणों का सम्मान नगर परिषद कर्मचारी संघ तराना के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर किया गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि नगरीय निकाय कर्मचारियों को शासन द्वारा जो कम्पलशेसन दिया जा रहा है वो बेहद कम है शासन को उसे बढ़ाना चाहिए शासन द्वारा हमारी दो से तीन बेठक हो चुकी है लेकिन उसकी कोई सार्थक पहल नही हो पाई अगर समय पर कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाती है तो वेतन नही मिलने से कर्मचारि मानसिक रूप से परेशान रहता है वहीं कई प्रमुख समस्याएं अभी भी कर्मचारियों की बनी हुई है जिसको लेकर समय समय पर हम अपनी मांगे शासन के समक्ष उठाते रहे है मगर आज दिनांक तक समस्याएं जस की तस बनी हुई है वहीं कार्यक्रम को अन्य अतिथियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रूपेश परमार , विधायक प्रतिनिधि रूपेश शर्मा , उपाध्यक्ष कमिल क़ुरैशी , पार्षदगण सुशीलाबाई जनोलिया , ज्योति पवन बारोड़ , महेश जोशी , शेख़ यासीन , विनोद सोनी , मुस्कान टीपू कुरेशी , मलका बी सईद मेव , सुषमा विजय जयसवाल , किरण द्वारकाधीश शर्मा , दुर्गा दिनेश कुमावत , रोहित सदानंद दीक्षित सहित तराना प्रेस क्लब तराना से सैय्यद नियामत अली , कल्याण सिंह तोमर , विपिन मित्तल , लखन भाटी सहित पत्रकारगण , अधिकारीगण , कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन पार्षद महेश जोशी ने किया वहीं आभार कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित सदस्य रामजी कन्डारदिया द्वारा माना गया उक्त जानकारी कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री दिनेशचंद्र वाजपेई द्वारा दी गई““““`

