अनिल उपाध्याय/खातेगांव
नेमावर बेल्ट से लगे नर्मदा तट के ग्राम बिछाखेड़ी में श्री परशुराम संस्कृत पाठशाला में सह भोज का आयोजन गुरुवरो के द्वारा रखा गया। जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सह भोज मे भाग लिया। इस दौरान विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बटुक ब्राह्मणों के बच्चों को कर्मकांड की शिक्षा देने के लिए पारंगत किया जा रहा है। यह पाठशाला कुछ वर्षों पूर्व यहां प्रारंभ की गई हे। वेदों के पठन-पाठन का कार्य यहां आकर बच्चे ले रहे हैं। आचार्य अनु गुरु जी एवं रामकृष्ण व्रत बच्चों को शिक्षा दे रहे।
