अनिल उपाध्याय/खातेगांव
ननासा पीडगांव गांव रोड प्रोजेक्ट के एनएच 47 नेमावर के पास गुराडिया फाटा स्थित कैंप में एल एन मालवीय के टीम लीडर श्री संजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर एवं नेमावर पुलिस निरीक्षक श्री चिंतामणि चौहान द्वारा दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर निखिल पांडा सुरक्षा प्रमुख श्री संजय भट्ट टीम लीडर एलएन मालवीय श्री सुरिंदर छाबड़ा प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संतोष आचार्य मैनेजर टेक्नो कमर्शियल श्री अनिल मिश्रा परियोजना प्रबंधक श्री इकबाल अहमद सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश खत्री श्री केपी तिवारी श्री मनीष सिंह श्री अभय सिंह श्री इंजमुल हुसैन श्री स्मृति रंजन श्री राजेंद्र भदौरिया श्री लोकेश साहू श्री राजेश द्विवेदी श्री अभिषेक मिश्रा मो. साबिर अली श्री राजन सिंह चेतन सहित बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी और श्रमिक मौजूद रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सड़क निर्माण कार्य में जो भी श्रमिक काम करे वे सुरक्षा के नियमों के साथ अपना काम करें और सड़क पर वाहन चलाते समय यातयात के नियमों का पालन करें उन्होंने ये बतलाया की यह 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया जा रहा है इसका समापन 10 फरवरी करेंगे हमारा मुख्य उद्देश सड़क सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना है यह बात डॉ संतोष आचार्य व्यवसाई तकनीकी अधिकारी ने कहीं तत्पश्चात सभी कंपनी के अधिकारी कर्मचारी कार्यकर्ता और श्रमिकों ने सड़क सुरक्षा के तहत शपथ ग्रहण की वही उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के तहत प्रतीक चिन्ह लगाकर सम्मान किया गया।
