बबलू चौधरी, नीमच.
नीमच जिले के जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन का नववर्ष मिलन समारोह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पर संपन्न हुआ जिसमें जिले के सभी जन स्वास्थ्य रक्षक सम्मिलित हुए एवं सभी ने एक दूसरे को पुष्प माला पहनाकर बधाई दी इस अवसर पर नीमच जिले के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट ड्रा राजेंद्र एरन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमति डॉ भावना एरन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मिलन समारोह सम्मेलन में डॉ.राजेंद्र एरन द्वारा सभी जनस्वास्थ्य रक्षको को नव वर्ष की बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की , आपने अपने उदभोधन में बताया कि सरकार अभी स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और जहां तक मेरा विचार है जनवरी एंड या फरवरी में इसके ऊपर विचार मंथन शुरू होगा और शायद फरवरी में घोषणाएं हो सकती है में भी पार्टी के मेडिकल टीम की बॉडी में कहीं ना कहीं सम्मिलित हूं और आप लोग जन स्वास्थ्य रक्षक स्वास्थ्य विभाग का एक हिस्सा है कोरोना काल में आप लोगों की खूब अच्छी मेहनत रही और आप लोगों ने बहुत अच्छी सेवाएं दी जिसकी जानकारी सरकार को है हमारे द्वारा आपकी बात रखने का अवसर मिला तो जरूर हम आपकी बात सरकार तक पहुंचाजाएंगे इसी कड़ी में हमारे जन स्वास्थ रक्षक संगठन में पूर्व में रहे मीडिया प्रभारी डॉ मोहन नागदा रेवली देवली को हमारे जिला अध्यक्ष ड्रा दशरथ सिंह सोनगरा व जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के आदेशानुसार मोहन नागदा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया एवं इसी कड़ी में हमारे डॉ.नरेंद्र शर्मा को जिला संरक्षक बनाया गया सभी इष्ट मित्रों द्वारा इनको पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी एवं अंत में सभी साथियों ने सह भोज किया, कार्यक्रम का मुख्य संचालन हमारे जन स्वास्थ रक्षक के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ शिवनारायण गुर्जर द्वारा किया गया व आभार जिला सचिव डॉ रामलाल शर्मा द्वारा माना गया.
