अनिल उपाध्याय/खातेगांव

कोविड की रोकथाम और उपचार के लिए सिविल अस्पताल पूर्ण तैयार बीएमओ डॉ अरविंद परमार
कोविड की संभावना को देखते हुए शासन से प्राप्त निर्देशानुसार कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा के निर्देशन में खातेगांव सिविल अस्पताल कोविड संक्रमण के रोकथाम और उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
खातेगांव सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ अरविंद परमार ने बताया कि वैसे तो कोबिड के केस तो नहीं है हमारे पास यदि हो तो हमारे पास कैसी तैयारी होना चाहिए क्या-क्या संसाधन उपलब्ध होना चाहिए विदेश में कोविड के संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार सिविल अस्पताल खातेगांव में मॉकड्रिल आयोजित की गई अगर आगामी दिनों में कोविड का संक्रमण आता है तो उस स्थिति में हम किस प्रकार सक्रमण को रोकते हुए उपचार करेंगे कोविड के प्रोटोकॉल अनुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति का अभिनय करते हुए नेमावर 108 एंबुलेंस पर तैनात पायलट संदीप बिश्नोई ईएमटी नवीन महेश्वरी सरकारी अस्पताल खातेगांव लेकर पहुंचे जहां
मौजूद डॉक्टर शुभम तिवारी नर्सिंग ऑफिसर रंजना वार्ड बॉय संजय जितेंद्र एवं दिनेश ने कोविड- व्यक्ति का अभिनय कर रहे व्यक्ति को कोविड सेन्टर में भर्ती कर उपचार संबंधित सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।बीएमओ अरविद परमार के मुताबिक
सिविल अस्पताल खातेगांव में
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। अस्पताल में 20 बेड कोविड मरीजों के लिए तैयार है इसके अलावा सभी बेड में पाइप लाइन के माध्यम से आक्सीजन की उपलब्धता की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा हमारे पास ऑक्सीजन के 34 सिलेंडर 52 ऑक्सीजन की मशीनें इस प्रकार कुल 150 से अधिक ऑक्सीजन के उपकरण और कोविड-19 जरूरत के हिसाब से दवाइयां तथा अन्य संसाधन प्रोटोकाल के तहत हमारे पास उपलब्ध है।