कलेक्टर को की शिकायत जनसुनवाई में….
कलेक्टर ने FIR करने के दिए निर्देश…

देवास जिले के उत्तर भाग में स्थित निपानिया ग्राम की सरपंच शकुंतला पवार इन दिनों भारी संकट के दौर से गुजर रही है …उनके जाली सील और लेटर पैड बनाकर उनका सहयोगी उन्हे चुना लगाने पर तुला हुआ है | वह सहायक के पद पर ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं।
शकुंतला ने उसकी इस बात का विरोध कर उसकी शिकायत की तो उसे जान से मारने तक धमकियां मिल रही है। शकुंतला का कहना है कि मेरे जाली हस्ताक्षर और सील से वह कोई भी गलत कार्य कर मुझे बदनाम कर फंसा सकता हैं। शिवराजसिंह के पंचायती राज में एक सबसे कम उम्र की युवा महिला सरपंच के साथ हो रही ज्यादती पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है SP से बात कर शकुंतला को FIR दर्ज करवाने के दिए निर्देश।