दिनेश चौहान, KHANDWA : खंडवा की चीरा खदान स्थित नवग्रह मंदिर का पुजारी कुछ लोगों की दहशत से परेशान है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व मंदिर परिसर में अवैध गतिविधि व नशाखोरी करने घुस आते हैं कभी-कभी तो पुजारी के घर में घुसकर मारपीट तक कर देते हैं। इसी समस्या से परेशान पुजारी शैलेंद्र पांडे कुछ साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

शासकीय जमीन का है विवाद
यह मंदिर शासकीय जमीन पर है मंदिर की जमीन पुजारी को मिली हुई है। इस जमीन को कुछ लोग हथियाना चाहते हैं। कुल मिलाकर विवाद का मुख्य कारण यही है। दूसरे पक्ष द्वारा यह कहा जा रहा है की जमीन पर उनका कब्जा है। यहां तक कि मंदिर पर भी कब्जे का दावा किया जा रहा है।
पूर्व में हो चुकी है FIR
यह विवाद नया नहीं है इसे लेकर कुछ दिनों पहले सिटी कोतवाली खंडवा में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। पिछले दिनों पुजारी शैलेंद्र पांडे ने सिटी कोतवाली में जालिंदर धनवटे के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी की एफ आई आर भी दर्ज कराई थी।