पुरषोत्तम चौबे, कांटाफोड़
नगर के समीप स्थित ग्राम में बिक रही अवैध शराब के विरोध में ग्राम के सरपंच विष्णु मीणा एवं ग्राम के युवा साथियों ने थाना प्रभारी कांटा फोड़ को नगर को पूर्ण तरह शराबबंदी के लिए आवेदन दिया सरपंच विष्णु मीणा का कहना है कि छोटी-छोटी दुकानों पर शराब अवैध रूप से बेची जा रही है जिससे नगर के युवा नशे की आदत हो गए हैं हम नगर को नशा मुक्त करना चाहते हैं इसी कड़ी में मेरे पास ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन आए हैं ग्राम वासियों की बात को ध्यान में रखते हुए आज हम लोग थाना परिसर में एकत्रित हुए हैं एवं माननीय थाना प्रभारी जी को एक आवेदन दिया है जिसमें नगर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को बंद कराने का अनुरोध हमने किया है एवं कांटा फोड़ शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा वहां पर वाहन द्वारा शराब उतारी जाती है जिसका भी हम विरोध करते हैं और अगर इस तरीके से वाहन से शराब हमारे गांव में लाई गई तो उसके बाद किसी भी प्रकार के नुकसान की जवाबदेही शराब ठेकेदार की होगी हम हमारे गांव को पूर्णता नशे से मुक्त करना चाहते हैं इस संदर्भ में आज हमने यहां पर ज्ञापन दिया है
