सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज में आक्रोश… #बचाओपवित्रतीर्थ_शिखरजी

देवास में सकल जैन समाज उतरा सडक़ पर…
नयापुरा से कलेक्टोरेट तक निकाली रैली
बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे कलेक्टोरेट
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन..
निर्णय वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

Rai Singh Sendhav
\"\"

झारखंड स्थित जैन समाज के पवित्र पर्वत सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने की झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना जारी होते ही समूचे देशभर में बवाल मच गया। जैन समाज इसका विरोध कर रहा है। देवास में भी सकल जैन समाज के हजारों महिला पुरुष आज सडक़ पर उतरे… नयापुरा से रैली के रूप में कलेक्टोरेट पहुंचे जैन समाज के लोगों ने इसका विरोध करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार पूनम तोमर को दिया है।

\"\"

बुधवार को देवास में सकल जैन समाज ने दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। जैन संत सदन नयापुरा से एक रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जैन समाज के लोगों के हाथ में विरोध दर्शाती तख्तियां दी। जैन समाज के लोगों का कहना है कि इसके अंतर्गत पारसनाथ पर्वत को वन अभ्यारण्य एवं पिकनिक स्थल बनाया जाता है तो जैन जगत का आस्थावान तीर्थ गैर धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन जाएगा। झारखंड सरकार के इस निर्णय से जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। इसका विरोध करते हुए आज ज्ञापन दिया गया है। इसके वावजूद अगर निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

\"\"

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks