देवास को मिला विकास का तोहफ़ा…

उज्जैन रोड से नागूखेड़ी बायपास तक फोरलेन सड़क और ओवरब्रिज को मिली मंजूरी

97 करोड़ का प्रोजेक्ट, जल्द होगा शुरू

देवास। शहरवासियों के लिए बड़ी सौगात सामने आई है। लंबे समय से जिस सड़क चौड़ीकरण की माँग हो रही थी, वह अब पूरी होने जा रही है। उज्जैन रोड चौराहे से नागुखेड़ी बायपास तक सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा और साथ ही टू-लेन रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण होगा। इस महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए शासन से प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है, जिसकी पुष्टि खुद देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने की है। उन्होंने हाल ही में एसपी पुनीत गेहलोद के साथ क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

Rai Singh Sendhav

राजनीति के बीच मंजूरी की जीत

इस सड़क चौड़ीकरण को लेकर राजनीति भी गर्म रही। भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए पहले ही प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन जब वित्तीय वर्ष के बजट में इसका कोई उल्लेख नहीं हुआ, तो विपक्ष खासकर कांग्रेस ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। कांग्रेस द्वारा दो दिवसीय पोस्टकार्ड अभियान चलाकर जनप्रतिनिधियों को घेरा गया। इसी दौरान विधायक पवार ने भरोसा जताते हुए कहा था कि मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही पत्र भी आने वाला है। अब मंजूरी मिलते ही उनके प्रयासों की सफलता स्पष्ट हो गई है।

क्या होगा इस प्रोजेक्ट में?

करीब 97 करोड़ रुपए के इस मेगा प्रोजेक्ट में:
• 42 करोड़ की लागत से टू-लेन रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा।
• शेष राशि से फोरलेन सड़क, दोनों ओर नालों का निर्माण, सेंट्रल लाइटिंग, और 4 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा।
• ओवरब्रिज का निर्माण सेतु निगम, जबकि सड़क और नाले का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जाएगा। सेंट्रल लाइटिंग का कार्य ईएनएम विंग के जिम्मे होगा।

कब शुरू होगा निर्माण कार्य?

भोपाल से प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद अब आवश्यक कागजी प्रक्रिया जारी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, पीडब्ल्यूडी टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। अनुमान है कि आगामी एक से दो माह में निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

सिंहस्थ को लेकर भी तैयारियाँ तेज़

इस प्रोजेक्ट को सिंहस्थ 2028 की तैयारियों से भी जोड़ा जा रहा है, जिसके तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने की दिशा में यह एक अहम कदम है।

विकास को मिलेगी रफ्तार…

देवास शहर की इस बहुप्रतीक्षित सड़क चौड़ीकरण योजना की मंजूरी ने न केवल विकास के नए रास्ते खोले हैं, बल्कि यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों के निरंतर प्रयास और जनदबाव मिलकर कैसे किसी बड़े परिवर्तन की नींव रख सकते हैं। आने वाले समय में इस फोरलेन रोड और ओवरब्रिज के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि यह देवास की प्रगति में भी मील का पत्थर साबित होगा।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks