विशेषज्ञों की रिपोर्ट आने के करीब दो हफ्ते बाद शुरू हो सकेगा ब्रिज…

Rai Singh Sendhav

ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने भोपाल से आया विशेषज्ञों का दल

करीब दो महीने से बंद है ओवर ब्रिज…

देवास (24 मार्च 2025)। के रामनगर ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने भोपाल से विशेषज्ञों का दल आज देवास पहुंचा। विशेषज्ञों के दल ने करीब 2 किलोमीटर के इस ब्रिज का पैदल निरीक्षण किया। ब्रिज पर हो रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए क्या-क्या प्रयास किया जा सकते हैं इसके लिए जल्द ही विशेषज्ञों का दल अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। रिपोर्ट आने के करीब दो हफ्ते बाद ब्रिज पर आवागमन शुरू हो सकेगा।


आपको बता दें कि देवास के रामनगर से लेकर बावडिया तक बने इस ब्रिज पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी। करीब 2 महीने पूर्व हुई एक दुर्घटना के बाद इस ब्रिज का मुद्दा एक बार फिर जोरो से चर्चाओं में आया। उसके बाद ब्रिज के ऊपर से आवागमन बंद कर दिया गया था। महीनों से बंद पड़े इस ब्रिज को लेकर शहर में राजनीति गरमाई और एक बार फिर ब्रिज को चालू करने की मांग शुरू हो गई। उधर बंद किए गए ब्रिज पर प्रशासन ने डिवाइडर बनवाया। अब लगभग डिवाइडर बनकर तैयार हो चुका है। प्रशासन इस बार किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं करना चाहता। इसके चलते भोपाल से विशेषज्ञों के दल को बुलाया गया। विशेषज्ञों के दल ने ब्रिज का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं के प्रमुख संभावित कारणों को समझने के लिए कई लोगों और पुलिस अधिकारियों से से चर्चाएं भी की।

प्रथमदृष्टिया माना जा रहा है की 2 किलोमीटर का यह ब्रिज बिल्कुल सीधा होने की वजह से यहां से निकलने वाले वाहनों की रफ्तार ज्यादा होती है जिसके चलते दुर्घटनाएं घटती हैं। इसके अलावा भी जो जो कारण है उन्हें लेकर विशेषज्ञों का दल जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। भोपाल से आये डॉ सिद्धार्थ लोकडे, प्रोफेसर , सिविल इंजीनियरिंग ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्ट मैनिट भोपाल ने कहा कि उन्होंने आज पूरे ब्रिज का निरीक्षण किया है। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks