जंगल क्षेत्र में कच्ची उकल रही थी शराब…

Rai Singh Sendhav

आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर 12 प्रकरण किए दर्ज

जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 02 लाख 02 हजार 150 रुपए

देवास। जिले में अवैध कच्ची और जहरीली शराब के विक्रय उपयोग और परिवहन पर आबकारी विभाग सतत नजर रखे हुए हैं। गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है।कहीं सफेद पॉलिथीन में भरी पोटली पाई गई तो कही ड्रमों में उकालने के ठिए मिले।

सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अवैध शराब के संग्रहण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह के आदेश के परिपालन में जिले में आबकारी विभाग द्वारा सख्ती से लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल ने देवास शहर में वृत (अ, ब, स) एवं व्रत सोनकच्छ एवं कन्नौद में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्रवाई में प्रताप नगर, अंबेडकर नगर रेल्वे पटरी के पास, बांगर एवं टिगरिया सांचा में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग की कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में व्रत सोनकच्छ में अगेरा फाटे पर कार्रवाई कर एक प्रकरण दर्ज किया। व्रत कन्नौद में कार्रवाई कर कुल तीन प्रकरण दर्ज किए। आज की कार्रवाई में कुल 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, देसी मदिरा प्लेन के 60 पाव 15 बीयर केन एवं 1800 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ तथा लाहन को विधिवत नष्ट किया। कार्यवाही में 12 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए,जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 02 हजार 150 रुपए है ।

आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, निधि शर्मा, उमेश स्वर्णकार आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, विकास गौतम, आरक्षक सैनिक किशोर सिसोदिया अनिल चौहान, अनिल ककोड़िया सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks