देवास के पेंटरों ने प्रस्तुत की अनूठी मिसाल…

Rai Singh Sendhav

40 से अधिक पेंटरों ने स्कूल में की आकर्षक पेंटिंग्स…

जवाहर नगर के शासकीय स्कूल को सजाया शहर के पेंटरों ने…

अपने निजी खर्च और श्रमदान से किया पेंटिंग कार्य..

अलग-अलग दीवारों को अलग-अलग पेंटिंग्स से सजाया…

देवास। शहर में पेंटर संघ ने अंगूठी मिसाल प्रस्तुत की है। जवाहर नगर स्थित सरकारी स्कूल में पेंटरों ने अपने निजी खर्च और श्रमदान कर आकर्षक पेंटिंग्स बनाई। स्कूल में किए गए सेवा कार्य में 40 से अधिक पेंटर शामिल हुए।

देवास के जवाहर नगर स्थित सरकारी स्कूल की दशा काफी काफी बदहाल हो रही थी। जिस शहर के पेंटरों ने अपने श्रमदान और निजी खर्चे से न सिर्फ रंग रोगन किया बल्कि आकर्षक पेंटिंग्स बनाकर स्कूल को सजा-संवार दिया। अलग-अलग दीवारों पर अलग-अलग पेंटिंग्स बनाई गई। किसी दीवार पर भारत का नक्शा तो किसी पर मध्य प्रदेश का नक्शा बनाया। स्कूल के कमरों में कहीं एबीसीडी तो कहीं गिनती और पहाड़ा लिखा गया।

खराब हो रही दीवारों को रंग रोगन किया गया। पेंटर संघ द्वारा किए गए इस कार्य की मोहल्ले में काफी तारीफ हो रही है। न सिर्फ स्कूली बच्चे बल्कि आसपास के लोग भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं। पेंटर संघ के 40 से अधिक

पेंटरों ने स्कूल में दिनभर सेवा दी और अपने निजी खर्चे से कलर ब्रश लाकर स्कूल की दीवारों को सजा दिया।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks