अब होगा शहर के एमजी रोड का चौडीकरण व सौंदर्यिकरण-महापौर

Rai Singh Sendhav

6 करोड 50 लाख की शासन से हुई स्वीकृति शीघ्र होगा कार्य प्रारंभ

देवास। मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत राशि रूपये 6 करोड 50 लाख की लागत से शहर के एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण के कार्यो की शासन से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस संबंध मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के व्यवस्ततम मार्ग एवं व्यवसाईक क्षेत्र एमजी रोड का चौडीकरण शीघ्रताशीघ्र किया जावेगा। जिसमे निगम द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अन्तर्गत एमजी रोड चौडीकरण कार्य के लिए राशि रूपये 6 करोड 50 लाख की योजना तैयार कर शासन को भेजी गई थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व एवं विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मार्गदर्शन मे स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। महापौर ने बताया कि प्राप्त राशि से एमजी रोड के चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण के कार्यो के लिए शीघ्र ही टेण्डर आमंत्रित कर एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौदर्यिकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। महापौर ने यह भी बताया कि एमजी रोड का चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण का कार्य स्थानीय सयाजी द्वार से जनता बैंक चौराहे तक का कार्य योजनान्तर्गत होना है। जिसमे 15 मीटर सडक चौडीकरण के साथ सीसी रोड एवं डामरीकरण कार्य दोनो ओर सीमेंट कांक्रीट से अण्डर ग्राउंड नाली निर्माण के साथ अण्डर ग्राउंड एच.टी.विद्युत लाईन का कार्य एवं सुन्दर स्ट्रीट लाईट एवं पाथवे निर्माण का कार्य किया जावेगा तथा एमजी रोड सौंदर्यिकरण का कार्य भी किया जावेगा।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks