करीब 800 यात्री अयोध्याधाम के लिए टोंकखुर्द से रवाना

टोंकखुर्द । समरस भाव से चलाई जा रही श्री रामलला धाम अयोध्या एवं सप्त पवित्र नदियों के स्नान व अष्ठधाम दर्शन योजना अतंर्गत शनिवार को टोंक खुर्द नगर की अनाज मंड़ी से 11 बसों में सवार होकर लगभग 780 यात्री अयोध्याधाम तीर्थ महायात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा में सोनकच्छ विधानसभा क्षैत्र के टोंकखुर्द तहसील के विभिन्न गांवो के यात्री शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षैत्रीय विधायक एवं महायात्रा के संवरक्षक डाॅ. राजेश सोनकर ने यात्री बसों को भगवा झण्डी दिखाई। इससे पूर्व संगीत कलाकारों द्वारा यात्रीयों के स्वागत के लिए संगितमयी भजनो की प्रस्तुतियां दि गई। भजनों पर महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया। वहीं विधायक सोनकर भी यात्रीयों के हाथ जोड़कर भजनो की धुन पर थीरकते नजर आए, उन्होने पाण्डाल में पैदल घुमकर यात्रीयों का पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया। साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते सभी यात्रीयों को बधाईयां देते हुए शुभयात्रा के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर यात्रीयों के साथ कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। बताया जाता है कि, योजना अंतर्गत अभी तक 15 हजार से अधिक यात्रीयों द्वारा लाभ लिया है।

Rai Singh Sendhav

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks