नकाबपोश बदमाशों ने दिया पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना…

( दिलीप मिश्रा), देवास। 5 मिनटों में कट्टा दिखाकर लुटा पेट्रोल पंप कर्मचारियों को, शंकर गढ़ पहाड़ी के नजदीकी पेट्रोल पंप पर हुई देर रात लूट की वारदात, एक बाइक पर तीन बदमाश सवारों ने लुटे पेट्रोल पंप कमर्चारियों से 15 से 20 हजार रुपये, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद, रात 12 बजे बाद हुई वारदात,
रात में ही मौके पर पहुंचे सीएसपी विवेक सिंह चौहान, सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग लेकर जल्द करेंगे बदमाशों को गिरफ्तार।

Rai Singh Sendhav

रविवार रात को देवास के बायपास पर शंकरगढ़ पहाड़ी के पास लक्की ढाबे के पास फ्यूल स्टेशन (नायरा फ्यूल) पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की वारदत कर दी। जिसमें एक बाइक पर 3 नकाबपोश बदमाश ने लूट को अंजाम दिया। वारदात रविवार रात 12 से 12.30 बजे के बीच की है। जहां बदमाशों ने मुंह पर गमछा बांधकर एक बाइक से पेट्रोल पंप पर पहुंचकर बंदूक निकाली ली। इसमें से एक बदमाश बाइक को स्टार्ट कर खड़ा रहा। और दो नकाबपोश बदमाश रिवाल्वर लेकर पंप के आफिस में घुस गए। जहां आफिस में मौजूद कर्मचारियों के साथ बंदूक की नोक पर मारपीट की। और डरा चमकाकर लूट कर कुछ मिनटों में बाइक पर ही बदमाश फरार हो गए। बताया जा रहा है बदमाशों ने 15 से 20 हजार रुपये की लूट की है।

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाशों ने 5 मिनट में ही बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहां से बाइक पर भाग निकले।

पेट्रोल पंप कर्मचारी रोहित ठाकुर ने बताया कि तीन बदमाश मुंह पर गमछा बांधकर बाइक से आए थे। ऑफिस के अंदर आकर हमें धमकाया। साथ ही मारपीट करते हुए चाटे मारे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों के हाथ में रिवाल्वर थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश राजोदा गांव की तरफ फरार हुए। वही घटना की सूचना पेट्रोल पंप संचालक को दी।

इधर रात में ही वारदात की सूचना के बाद सीएसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। विवेकसिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं। जिससे कुछ अहम सुराग मिले हैं। बदमाशों के जाने के रास्ते को लेकर ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें तीनों बदमाश नजर आ रहे हैं।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks