देवास के खातेगांव में पदस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अमिता जाट व राजकुमारी जैन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें यह दोनों महिला अधिकारी अपने कार्यालय में किसी शख्स से रुपये लेती हुई दिखाई दे रहीं हैं।

हालांकि रुपए देने वाले कौन हैं? वह किस बात के रुपए दे रहे हैं? यह जांच का विषय है क्योंकि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत भी नहीं हुई है। किंतु वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में बवाल मचा है। महिला बाल विकास विभाग के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर महिला एवं बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल ने मामले को संज्ञान में लिया और प्रतिवेदन बनाकर अधिकारियों को भेजा है। जिसे लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक आर आर भोसले ने सुपरवाइजर अमिता जाट को निलंबित कर दिया है।
मामले में महिला एवं बाल विकास जिला अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि पर्यवेक्षकों का वीडियो वायरल हो रहा था। जो आपत्तिजनक होने की वजह से एक सुपरवाइजर को निलंबित किया गया हैं और एक सुपरवाइजर को नोटिस दिया गया हैं। मामले में आगे जांच की जा रहीं हैं।