देवास पहुचने में विलंब इतना हुआ कि आचार संहिता आड़े आई..
कुछ दूर खुली गाड़ी में कुछ से पैदल चले शिवराज
भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे के समर्थन में करने आये थे रोड शो
करीब दो घंटे कार्यकर्ताओं को करना पड़ा इन्तेजार…
देवास। देवास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार के समर्थन में रोड शो करने आए शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित समय से कुछ ज्यादा ही विलंब हो गए। वे करीब 10:15 बजे देवास पहुंचे। आचार संहिता के चलते उनके रोड शो को लेकर यहां की गई सारी तैयारियां धरी रह गई। शिवराज को बिना किसी साउंड सिस्टम और ढोल धमाकों के शहर में रोड शो करना पड़ा। हालांकि बड़ी संख्या में सयाजी द्वार पर एकत्रित कार्यकर्ताओं को शिवराज का ढाई घंटे इंतजार करना पड़ा। अपने रोड शो के दौरान कुछ दूर खुले वाहन पर तो कुछ दूर पैदल निकल कर शिवराज ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

आपको बता दें शनिवार की शाम 7:00 बजे भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देवास में रोड शो करना था। शिवराज के रोड शो के चलते ढोल धमाके और बैंड सहित साउंड सिस्टम कि यहां सभी तैयारियां की गई थी। सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता सयाजी द्वार पर एकत्रित हो गए और शिवराज का इंतजार करते रहे। रात 10:00 बजे तक जब शिवराज नहीं पहुंचे तो उनके रोड शो के लिए सजाई गई गाड़ी को वापस रवाना करना पड़ा क्योंकि उसकी अनुमति का समय 10:00 बजे निर्धारित था। करीब 10:15 बजे जैसे ही शिवराज देवास पहुंचे तो उनका स्वागत कर रोड शो प्रारंभ हुआ। शांतिपूर्वक बिना किसी हो हल्ला के उन्होंने रोड शो किया और कुछ दूर पैदल भी चले। उनके साथ देवास से भाजपा की विधानसभा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार चल रही थी। रास्ते भर उनके स्वागत के लिए खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकारते हुए उन्होंने गायत्री राजे पवार के समर्थन में मतदान करने की अपील की।