अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह पकड़ाया


देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 ट्रक सहित अन्य सामान जब्त किया है। जब्त ट्रक और सामान की कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 6 देवास जिले के एक धूलिया महाराष्ट्र का, दो इंदौर के, तीन मंदसौर और दो उज्जैन जिले के हैं। दो आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है। मामले का खुलासा देवास एसपी डा. शिवदयाल ने बीएनपी थाने में प्रेस कांफ्रेंस में किया है। आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया था।

दरअसल मामला यह है कि देवास और आसपास इलाकों में हाइवे पर ढाबों किनारे खड़े ट्रकों की रैकी की जाती थी और मौका पाकर ट्रकों को गायब कर दिया जाता था। ट्रक चुराकर उन्हें अन्य प्रांतों में ले जाकर या तो बेच दिया था या फिर तोड़ कर बेच दिया जाता था। देवास के आद्योगिक थानाक्षेत्र से एक ट्रक और बीएनपी थानाक्षेत्र से पांच ट्रकों की चोरी देवास पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी। पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयालसिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम को हाइवे के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगाया गया और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। सर्विलांस टीम को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। करीब 15 दिनों की मशक्कत में पुलिस को सफलता हाथ लगी और एक के बाद एक 14 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। गिरफ्तार किए गए ट्रक चोर गिरोह से पांच ट्रक भी जब्त कर लिए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देवास जिले के पितावली का इमरान पटेल गुर्जर बापचा का शाहरूख, पूनमचंद और श्रवणसिंह, हापा खेड़ा का यूसुफ शाह और कंचनपुर का रोहित इंदौर के खजराना का यूसुफ और समीर अली, मंदसौर जिले के मदारपुर का सादिक, फतेहगढ़ का मोहम्मद फैयाज, नाहरगढ़ का भूरू खा, उज्जैन जिले के बिरला ग्राम का करामत शाह, नागदा का सैफ अली और महाराष्ट्र के धूलिया का नाजिम मलक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस अंतरराज्यीय गिरोह को पकडऩे में बीएनपी टीआई मुकेश इजारदार, बिरलाग्राम थानाप्रभारी आरके सिंगावत, सब इंसपेक्टर अजयसिंह डोड, रमेशचंद्र कलथिया, एएसआई मनोज पटेल, अजय साहनी, जफर खान, आरक्षक रामप्रताप, रामेंद्रसिंह, सुरेश कुमावत, शिव वसूनिया, सैनिक भगवानसिंह, मनीष व्यास, अर्जुनसिंह, बिरला ग्राम थाने के संजय राणा और सायबर सेल से सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।