धार। देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में महिलाओं के साथ बर्बरता के मामले थम नहीं रहे हैं। अलीराजपुर के बाद अब धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। गांव का नाम है पीपलवा। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवतियों को लाठी-डंडों से बर्बरता पूर्वक पीटा जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जो युवतियों के चचेरे भाई और रिश्तेदार हैं। घटना कुछ दिन पुरानी बताई गई है।

वीडियो यहां देखें
दरअसल युवतियों का कसूर इतना था कि वह अपने मामा के लड़कों से फोन पर बात करती थी। वायरल वीडियो में युवतीयों को बुरी तरह पीटा जा रहा है। युवतियां चिल्लाती रही और लोग तमाशा देखते रहे लेकिन बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की।
टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। मौका मुआयना किया गया और युवतियों को थाने लाया गया। जहां उन्होंने बताया कि उनके साथ परिजनों के द्वारा ही मारपीट की गई है। पुलिस ने परिवार के ही 7 लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी को गिरफ्तार किया।