Dewas news : प्रेस कॉन्फ्रेंस में MLA ने बताएं किए कार्य और शिवराज की योजनाएं

देवास BJP विधायक गायत्री राजे पवार ने ली प्रेस कांफ्रेस….
कोरोना आपदाओ में CM शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गयी घोषणाओ की दी जानकारी
बोली विधायक तीसरी लहर से बचने के लिए कर रहे व्यापक तैयारी
10 बेड का बच्चों का ICU बनने जा रहा है, जल्दी ही
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप पर बोली विधायक – मेरा काम ही मेरी पहचान है…

Rai Singh Sendhav

देवास की BJP विधायक गायत्री राजे पवार ने आज एक प्रेस कांफ्रेस में  शिवराज सरकार द्वारा कोरोना आपदा काल में आमजन के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी मिडिया को दी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड, कोरोना मृतको के परिवारो वालो दी जाने वाली राशि, बगैर अभिवावकों के बच्चों को सहायता देने संबंधित बातें रखी।

देवास के जिला अस्पताल में मौजूद 400 बेड में से 300 बेड ऑक्सीजन के करने का लक्ष्य रखा था, वर्तमान में 160 बेड ऑक्सीजन के हैं। हमारे दोनों ऑक्सीजन प्लांट चालू होने के बाद ऑक्सीजन बेड़ों की संख्या 300 हो जाएगी और 100 बेड सामान्य मरीजो के लिए रहेगे। विधायक ने कहा पूर्व में देवास में 10 आईसीयू बेड के कक्ष तैयार किए गए थे जिसे बढ़ाकर अब 40 किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि 2 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे है, जिसमें एक विधायकनिधि वाला 2-4 दिन में चालू हो जाएगा। 

प्रेस कांफ्रेस में विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा, कि तीसरी लहर की बात की जा रही … इसीलिए कई तैयारी की जा रही है । जिला अस्पताल में जल्द ही 10 बेड का बच्चों का ICU बनने जा रहा है, जिसके लिए 25 लाख की राशि शासन की तरफ से आ गई है, जल्द ही ICU बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा डाक्टर और पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग लगातार कोरोना योद्धा की तरह लगे हुए है, ऐसे ही पत्रकारो का कार्य भी इस महामारी में सराहनीय रहा है ।
देवास के अस्पताल में काम करने के लिए प्रक्षिशित 25 नर्से मिलने जा रही है,जो अपनी सेवाएं देगी, तीसरी लहर के मद्देनज़र यह तैयारी की जा रही है।

ब्लेक फंगस को लेकर विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा, कि सरकार की मंशा के अनुरूप ब्लेक फंगस का ईलाज मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्पिटलों में ही किया जायेगा, इसलिए देवास के अमलतास हॉस्पिटल में 1 वार्ड तैयार किया जा रहा है।

आरोप प्रत्यारोप को लेकर देवास में राजनेताओ द्वारा सोशल मिडिया पर ज़ारी वीडियो वार को लेकर बोलते हुए विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा,कि मेरा काम ही मेरी पहचान है….मैं वीडियो का जवाब दूँ,इसके बजाय मैं काम करूँ…मैं अपने काम से ही जवाब देती हूँ…

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks