700 से हजार रुपए के फ्लो मीटर को बेच रहा था 4000 में…
अब आपदा को अवसर में बदलने वाले जा रहे जेल…
पिछले दिनों प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था ऐसे कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…

देवास। कोरोना के फैलते संक्रमण की भयावहता चारों तरफ है। मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड की समस्या है तो कहीं रेमदेसीविर इंजेक्शन की…, कहीं ऑक्सीजन की कमी से लोग दम तोड़ रहे हैं। मरीजों के परिजन मशक्कत से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर लेते हैं तो जरूरत पड़ती है फ्लो मीटर की। 700 से हजार रुपए में बिकने वाला फ्लो मीटर देवास में साढ़े तीन हजार से लेकर ₹5000 तक में बेचे जाने की सूचनाएं आ रही थी। ऐसे ही ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कालाबाजारी करने वाले
आरोपी इरशाद पिता हाबीद अली उम्र 37 साल नि. 64 विश्वास होटल के सामने भोपाल रोड़ को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से कई फ्लो मीटर और नगदी जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस की कार्रवाई की सराहना हो रही है।
आपको बता दें पिछले दिनों देवास के प्राइम अस्पताल की मेल और फीमेल नर्स द्वारा एक मेडिकल संचालक के साथ मिलकर रेमदेसीविर की कालाबाजारी का मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस को हाल ही में मिली यह दूसरी सफलता है जिसमें फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक कल देर रात को कोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति ऑक्सीजन का फ्लो मीटर ऊंचे दामों में जिला अस्पताल के पीछे वाली गली मेें बेच रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी इरशाद पिता हाबीद अली उम्र 37 साल नि. 64 विश्वास होटल के सामने भोपाल रोड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया की ऑक्सीजन फ्लो मीटर की बाजार में अनुमानित किमत ₹700 से 12 सो रुपए के बीच है, लेकिन आरोपी यहां पर एक फ्लो मीटर को 4 हजार रूपए में बेच रहा था। आरोपी अधिक लाभ अर्जित करने के लिए अवैध रूप से कालाबाजारी कर रहा था, पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 25 ऑक्सीजन नली, 10 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर व 7 हजार 600 रूपए नगदी जब्त किए गए है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियिम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।