रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश…
03 रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य दवाईयां जप्त… गिरोह में एक महिला नर्स सहित तीन आरोपी हुए गिरफ्तार…
प्राईम हॉस्पिटल की नर्स पूजा कलासिया, अंकित पटेल एवं रुद्र तिवारी गिरफ्तार…
₹ 27 हजार में बेच रहे थे एक इंजेक्शन…
सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता…
देवास एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा…


देवास। कोविड-19 में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण इंजेक्शन रेमदेसीविर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का देवास पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों में सिविल लाइन रोड स्थित प्राइम हॉस्पिटल की एक मेल और एक फीमेल नर्स सहित 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 रेमदेसीविर इंजेक्शन भी जप्त किए। रेमदेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में और भी लोगों के शामिल होने की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है।
आपको बता दें कोरोना संक्रमण काल में एक तरफ जहां सेवा का जज्बा देखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ आपदा को अवसर में बदलने का कोई चांस शातिर लोग नहीं छोड़ रहे हैं। देवास में रेमदेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की चर्चा कई दिनों से बाजार में गर्म थी जिसके चलते SP द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया, सीएसपी विवेक सिंह और डीएसपी किरण शर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह और उनकी टीम ने प्राइम हास्पीटल देवास की फीमेल नर्स पूजा पिता देवीसिंह कलासिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम बारोली थाना सोनकच्छ हाल मुकाम 66 राजाराम नगर एवं मेल नर्स प्राईम अस्पताल के मेल नर्स अंकित पिता राजाराम पटेल उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेढकीचक द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन 27000 / – में बेचते रंगे हाथो पकडा। जिससे 03 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुआ है। नर्स के द्वारा पूछताछ में बताया गया कि फायदा मेडिकल स्टोर के रूद्र तिवारी को 05 दिन पूर्व 02 इजेक्शन 22000 / – एवं 25000 / – बेचना बताया गया है। आरोपियो द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कहां से की जा रही है। इसके संबंध में आरोपीगणों से कडाई से पूछताछ की जा रही है ।
प्राइम हॉस्पिटल की फीमेल और मेल नर्स रेमदेसीविर की कालाबाजारी में लिप्त पाए जाने के बाद प्राइम अस्पताल प्रबंधन पर भी शक की सुई घूम रही है।
अस्पताल प्रबंधन की संलिप्तता के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है इस मामले में जोजो लिप्त पाया जाएगा सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने की बात भी कही है।
पुलिस की सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह , उनि पवन यादव , सउनि ईश्वर मंडलोई , सउनि खलील खान , प्रधान आरक्षक परवेज खान , प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी , प्रधान आरक्षक रधुनदंन मुकाती प्रधान आरक्षक जितेन्द्र कौशल , आर मातादीन , आर शिवप्रताप सिंह सेंगर , मनीष देथलिया , महिला आरक्षक मनीषा मीणा , नेहा ठाकुर , का सराहनीय योगदान रहा।