वन परिक्षेत्र पानीगांव में वन समितियों की कार्यशाला का आयोजन

कन्नौद। शुरुआत शहीद वनरक्षक मदनलाल वर्मा को 2 मिनट की श्रद्धांजलि देकर शुरू की गई !कार्यशाला में मुख्यत:कुप मार्किंग पुनः उत्पादन सर्वे, अग्नि सुरक्षा ,न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा ,सीएम हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई !कार्यशाला में वन परीक्षेत्र अधिकारी डी.एस.चौहान द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से समितियों के सहयोग से कार्य आयोजना बनाने तथा वनों की आग को नियंत्रण करने तथा सुरक्षा कार्यों के उपाय पर चर्चा की गई! कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष जगदीश जाट ,मांगीलाल नवडे, राजेश बनो किया, भीम सिंह रावत ,गोकुल सोलंकी ,बिलरसिंह ओमप्रकाश उईके, रामलाल हरदेवा ,मांगीलाल चौहान मदनलाल परमार बोराग्या वरडे, कमल मरमट आदि उपस्थित थे!

Rai Singh Sendhav

वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष जगदीश जाट द्वारा सदस्यों को वन एवं अग्नि सुरक्षा हेतु एकजुट होकर वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई बाबत संबोधित किया गया!कार्यशाला में वन्य प्राणियों द्वारा फसल हानि पर, सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर उसके निराकरण बाबत जानकारी दी गई, साथ ही समिति सदस्यों को पशु हानि एवं फसल नुकसानी पर मिलने वाली मुआवजे के बारे में जानकारी दी गई !
कार्यशाला में डिप्टी रेंजर जयनारायण धुर्वे ,सूरजमल डांडे ,तुलसीराम कहार, वनरक्षक विनोद कुमार सिंह, जुगल पाटीदार ,अवधनारायण मिश्रा ,नीरज शर्मा ,सचिन मंडलोई ,संतोष पाटीदार इंदरसिंह रावत ,तूफान सिंह आदि उपस्थित थे स्वागत भाषण श्रीमती उषा रावत ने कार्यक्रम कार्यशाला के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया!

चित्र

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks