एटीएम डकैती करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

20 जनवरी की रात देवास के आवासनगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर वारदात करने का किया था प्रयास…
घटना के 48 घंटे के भीतर गिरोह के पांच सदस्य ग्वालियर से गिरफ्तार..…
करीब एक दर्जन वारदातें कबूली….
हरियाणा के नूह जिले का रहनेवाला है गिरोह…
बैंक और एटीएम के करते हैं अपराध, ATM कार्ड हथियाकर धोखाधड़ी भी करते रहे है आरोपी…
गैस कटर और सिलेंडर सहित एक कार और कुछ रुपये जब्त….
देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह नोकिया पत्रकार वार्ता में खुलासा…

Rai Singh Sendhav
\"\"

मध्य प्रदेश के देवास के आवास नगर में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर 20 जनवरी की रात डकैती का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस पेट्रोलिंग को देख वारदात को अंजाम नहीं दे सके और भाग निकले। पुलिस ने रात में ही CCTV फुटेज निकाले, जिसमे एक कार को ट्रेस कर लिया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ग्वालियर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह के पांचों सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह गिरोह हरियाणा के मेवात क्षेत्र का है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने देश के विभिन्न इलाकों में करीब दर्जन वारदातेन करना कबूल किया है। देवास SP डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया है।

\"\"

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 जनवरी की रात बदमाशों ने आवास नगर स्थित ATM को गैस कटर की मदद से काट दिया। इसके पहले बदमाशों ने CCTV कैमरों कर कालिख स्प्रे कर दी, ताकि पहचान में न आये। पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियों को घूमते देख बदमाश वहां से कोई राशि नहीं ले जा सके। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को लगी तो CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमे ATM कक्ष में घुसने के पहले के फुटेज पुलिस को मिले, जिसमें एक ब्रेजा कार नजर आई। पुलिस ने मक्सी बायपास के फुटेज देखे तो ऑरेंज मिंट कलर की कार ट्रेस हुई। फिर क्या था, पुलिस की टीम बनाकर घेराबंदी के लिए लगाई गई। देवास पुलिस की एक पुलिस टीम जो गोरखपुर  से लौट रही थी उसे ब्यावरा में ही रोक कर जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्वालियर पुलिस की भी मदद ली गई और इस गिरोह को धर दबोचा गया।

\"\"

48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, उनके कब्जे से गैस कटर, ब्रेजा कार, सीसीटीवी कैमरों पर कलर उड़ाने वाला स्प्रे जब्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम नासिर पिता तैयब हुसैन मेवाती उम्र 26 साल निवासी हसीन नूहू हरियाणा हाल मुकाम जुलवानिया जिला बड़वानी, खूबी खान पिता नासिर खान उम्र 19 साल निवासी शिकारपुर जिला नूहू मेवात, राशिद खान पिता जफरुद्दीन 19 वर्ष, अजरू पिता आमीन और साजिद खान पिता रईस खान उम्र 24 साल सभी निवासी शिकारपुर जिला नूह हरियाणा बताए गए हैं। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है पुलिस को और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

\"\"

पुलिस की इस कार्रवाई में सीएसपी विवेक सिंह चौहान डीएसपी हेडक्वार्टर किरण शर्मा के मार्गदर्शन में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इज़ारदार, सब इंस्पेक्टर बीएन सिंह, पूजा सोलंकी, अरुण पीपल्दे, अजय साहनी, राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, देवेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, शिव वसुनिया, साइबर सेल के शिव प्रताप सिंह सेंगर, आरक्षक आलोक सिंह, भगवान सिंह और सैनिक भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks