देवास। राजाराम नगर रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर आज रात ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने देवास रेलवे स्टेशन पर जानकारी दी कि ट्रेन के सामने एक युवक की कटकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शव के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त अरुण पिता मदनलाल राठौर उम्र 30 साल निवासी भगत सिंह मार्ग के रूप में की गई। शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। कोतवाली पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक आर एस जाधव मामले की जांच कर रहे हैं।
