बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार…
एक दर्जन बाइक, तमाम स्क्रैप और गैस कटर जब्त…
देवास कोतवाली पुलिस को मिली सफलता…

देवास। कोतवाली पुलिस ने तीन ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो शहर के विभिन्न स्थानों से बाइक चुराकर उन्हें गैस कटर से काट देते थे और बाइक का खुला समान स्क्रैप के रूप में बेंच देते थे। यह तीन सदस्यीय गिरोह है, तीनों ही बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही। मामले का पूरा खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल ने यहां कोतवाली थाने पहुंचकर किया।

आपको बता दे देवास में बाइक चोरी की घटनाएं आये दिन हो रही थी, जिन्हें गभीरता से लेते हुए SP डॉ शिवदयाल ने CSP विवेकसिंह और DSP हेडक्वार्टर किरण शर्मा के मार्गदर्शन और कोतवाली टीआई उमरावसिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जिम्मेदारी सौंपी। टीम के मुखबिर तंत्र ने काम किया और तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों में गोपाल पिता बाबुलाल चौहान उम्र 23 साल निवासी सरकार मल्टी बालगढ देवास , बलराम पिता रामचन्द्र गुर्जर उम्र 21 साल निवासी आवासनगर देवास और अमन चौडीया पिता बन्नालाल चौडीया उम्र 20 साल निवासी एमजी कालोनी कब्रस्तान के पीछे देवास शामिल है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से करीब एक दर्जन मोटरसाइकिल और करीब इतनी ही गाड़ियों का स्क्रैप और गैस कटर जब्त किया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी थाना कोतवाली उमराव सिंह, ASI महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक रघुनंदन ,परवेज खान ,ईश्वरलाल मण्डलोई ,राकेश तिवारी ,अजय शर्मा ,मागीलाल भगोरा , आरक्षक मातादीन ,सुनिल देथलिया, मनीष देथलिया, जितेन्द्र कोशल की सराहनीय भूमिका रही।