घटना रात करीब एक-डेढ़ बजे के लगभग की…
इंदौर भोपाल हाई-वे पर भौंरासा थानांतर्गत सीखेड़ी कंजर नाका के समीप हुआ हादसा…
डंपर का चालक मौके से फरार, जबकि ट्रेवलर में फंसे तीन लोगों की जलकर मौत…
मृतकों के शव देवास जिला अस्पताल लाये गए…
तीनों मृतक पिपली नाका उज्जैन के बताए जा रहे हैं…., तीनो ही ड्राइवर थे…
फोरलेन पर रॉन्ग साइड जा रहे डंपर की वजह से हुआ हादसा…


देवास। जिले के भौरासा थाना क्षेत्र में देवास – भोपाल हाइवे पर हुए भीषण एक्सिडेंट के दौरान 3 दोस्त दुनिया छोड़कर चले गए । यहां रॉन्ग साइड जा रहे एक डंपर और टेम्पो ट्रेवलर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, ट्रेवलर में सवार तीन दोस्तों की जलकर मौत हो गई। तीनों ड्राइवर थे और एक शादी समारोह में सवारी छोड़ने भोपाल गए थे, जब वहां से लौट रहे थे तब यह हादसा हुआ। तीनों ही उज्जैन के पिपली नाका चौराहे के रहनेवाले बताए गए हैं।

देवास – भोपाल मार्ग पर देर रात भोपाल से टेम्पो ट्रैवलर क्रमांक MP- 13 , TA- 4070 को एक डंपर क्रमांक MP- 09 H – 7698 ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनो घायल दोस्त गाडी में ही फंस गए। टक्कर के तुरन्त बाद ही गाडी में आग लगी गयी,जिससे गाडी में सवार होकर अपने घर उज्जैन लौट रहे तीन दोस्त श्याम माली 40 वर्ष, देवेंद्र उर्फ पप्पू ठाकुर 38 वर्ष, शिवनारायन नामदेव 50 वर्ष की की जलकर मौत हो गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस बल और देवास और सोनकच्छ की दमकलें मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया गया।
गाडी में से जब शवो को बाहर निकाला गया तो वो बहुत बुरी हालत में थे।
शवो को पोस्टमार्टम के लिए देवास के जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहां मृतकों के परिजन भी पहुंच गए।
बताया जा रहा है, कि डम्फर रांग साइड आ रहा था। जिला अस्पताल पहुचे तीनो मृतको के दोस्तों के अनुसार पुलिस से उनको जैसे ही जानकारी मिली वो लोग देवास के जिला अस्पताल पहुँचे।