देवास। देवास जिले में कोरोना की गति अब धीमी पड़ने लगी है। धीरे धीरे अब कोरोना काबू नजर आ रहा है। पिछले 1 सप्ताह में रोजाना निकलने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ दर्जन से भी नीचे आ गई है और आज एक दर्जन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वही बुधवार को 10 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1756 है जबकि इनमें से 1602 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देवास के अस्पतालों में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 131 पर आ चुका है। हालांकि पहले की तरह कोरोना की टेस्ट भी अब नहीं हो पा रही हैं। बुधवार को 328 सैंपल रिपोर्ट आई है ।
आज देवास के त्रिलोक नगर, कालानी बाग, विश्रामबाग, ओम साईं विहार, गंगानगर और शिव शक्ति नगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 का संक्रमण देवास के साथ जिले में भी कम हुआ है। आज देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र के खेड़ाखेड़ी, खिरनीखेड़ा, गोरु खेड़ी और सोनकच्छ में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
आज के पॉजिटिव केसेस
1 पताः-कालानी बाग ,देवास ,पुरूष ,उम्र 46 वर्ष
2 पताः-ग्राम खेडीखेडा खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 52 वर्ष
3 पताः-ग्राम खिरनीखेडा खातेगांव ,देवास ,पुरूष ,उम्र 22 वर्ष
4 पताः-वार्ड-07 सोनकच्छ,देवास ,महिला,उम्र 29 वर्ष
5 पताः-विश्राम बाग,देवास ,महिला,उम्र 64 वर्ष
6 पताः-विश्राम बाग,देवास ,पुरूष,उम्र 69 वर्ष
7 पताः-ओम साॅई विहार कालोनी ,देवास ,महिला,उम्र 23 वर्ष
8 पताः-गंगा नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 21 वर्ष
9 पताः-त्रिलोक नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 16 वर्ष
10 पताः-वार्ड-13 सोनकच्छ,देवास ,पुरूष,उम्र 28 वर्ष
11 पताः-मोरूखेडी,देवास ,महिला,उम्र 20 वर्ष
12 पताः-शिवशक्ति नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 48 वर्ष
