आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 522
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1528
कोरोना से मौत-22
एक्टिव मरीज- 327
अब तक स्वस्थ मरीज- 1179

देवास। आज शनिवार को देवास जिले में 14 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा आज आई 522 सैंपल रिपोर्ट में आया है। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1528 के आंकड़े पर पहुंच गई है, वही जिले के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 327 हो गया है। आज आए 14 पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिले का खातेगांव क्षेत्र अभी भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। खातेगांव के ग्राम बुरादा और भंवरास में आज फिर पॉजिटिव मरीज मिले है। कांटाफोड़ क्षेत्र में आज 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वही लोहारदा, ननासा, बीचकुआं- सतवास, भंवरास, और चौबारा जागीर में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोविड-19 का संक्रमण देवास शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में कोहराम मचा रहा है। आज देवास शहर के सिविल लाइन, उत्तम नगर, राधे क्लिनिक इटावा, गंगानगर और इमलीपुरा में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
आज के पॉजिटिव केसेस-
1 पताः-वार्ड-05 लोहारदा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 47 वर्ष
2 पताः-काटाफोड,देवास ,पुरूष ,उम्र 55 वर्ष
3 पताः-काटाफोड,देवास ,महिला ,उम्र 62 वर्ष
4 पताः-इमलीपुरा,देवास ,महिला ,उम्र 46 वर्ष
2 पताः-ननासा कन्नौद,देवास महिला ,उम्र 70 वर्ष
6 पताः-बिचकुआ,सतवास ,देवास महिला ,उम्र 60 वर्ष
7 पताः-सिविल लाईन ,देवास ,पुरूष,उम्र 30 वर्ष
8 पताः-सिविल लाईन ,देवास ,महिला ,उम्र 02 वर्ष
9 पताः-ग्राम बुरादा, खातेगांव ,देवास ,,महिला ,उम्र 30 वर्ष
10 पताः-ग्राम भवरास, खातेगांव ,देवास ,,महिला ,उम्र 30 वर्ष
11 पताः-उत्तम नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 65 वर्ष
12 पताः-राधे क्लीनिक इटावा देवास ,,,महिला ,उम्र 65 वर्ष
13 पताः-गंगा नगर,देवास,पुरूष ,उम्र 37 वर्ष
14 पताः-चैबारा जागीर सोनकच्छ,देवास,पुरूष ,उम्र 26 वर्ष
