अब तक कुल कोरोना संक्रमित -833
अब तक स्वास्थ्य मरीज-697
कोरोना से मौत-17
एक्टिव मरीज- 119
आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 12

देवास। covid-19 कोरोना का संक्रमण देवास शहर सहित जिले में लगातार जारी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शहर सहित जिले में बढ़ता ही जा रहा है। एक लंबे अरसे से देवास में रोजाना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा डेढ़ दो दर्जन को पार कर रहा था, आज अचानक राहत की खबर से थोड़ा दिलासा जरूर मिला लेकिन वह तब काफूर हो गया जब यह पता चला कि आज तो महज 12 सैंपल रिपोर्ट ही आई है। उनमें दो पॉजिटिव आवास नगर के। आवास नगर के जो पॉजिटिव मरीज दर्शाए गए हैं वह हाटपिपलिया के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी की रिपोर्ट होना जान पड़ती है।
ऐसी दशा में आज कोरोना को लेकर कोई नया अपडेट नजर नहीं आता। आपको बता दें देवास में फिलहाल भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से जांच रिपोर्ट आती है। शुरुआती दौर में बताया गया था की जिला अस्पताल की ट्रू नाट लैब से रोजाना 20 के आसपास जांच रिपोर्ट प्राप्त होंगी वही शहर के ही अमलतास हॉस्पिटल में 190 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता है। जबकि भोपाल की बीएमएचआरसी लैब से तो बड़ी संख्या में रिपोर्ट आती रही हैं। फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि तीनों लैब की मिलाकर 12 जांच रिपोर्ट ही आज देवास को प्राप्त हुई। हालांकि आज के मीडिया बुलेटिन में नया अपडेट सिर्फ मौत के आंकड़े में 1 अंक की बढ़ोतरी का है। जिसमें कल एक स्वास्थ्य कर्मी की हुई मौत को जोड़ा गया है।
कल लैब से 227 सैंपल आना बाकी थे, नए भेजे गए 252 सैंपल में से महज 12 रिपोर्ट ही प्राप्त हुई और अब 467 सैंपल रिपोर्ट आना शेष हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से जानकारी के मुताबिक भोपाल की बीएमएचआरसी लैब तथा देवास जिला अस्पताल की ट्रू-नाट पैथोलॉजी एवं अमलतास हॉस्पिटल की लैब से कुल 467 सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकी है। आज 12 सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुई इनमें से 02 मामले positive पाए गए। देवास में अभी तक 32632 सैंपलों की जांच कराई जा चुकी है। अब तक 32165 सैंपल रिपोर्ट देवास जिले की आ चुकी हैं । देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज प्राप्त रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस जानकारी-
1 पताः-आवास नगर,देवास पुरूष ,उम्र 45 वर्ष
2 पताः-आवास नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 40 वर्ष
