देवास। हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज चौधरी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। श्री चौधरी पॉजिटिव आने पर अभी होम आइसोलेट हैं और चिकित्सकों से विचार-विमर्श चल रहा है। विचार-विमर्श के बाद वह चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।
आपको बता दें हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है, जिसमें मनोज चौधरी भाजपा से संभावित प्रत्याशी हैं। उपचुनाव के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 9 सितंबर को प्रस्तावित दौरा होना था।
मनोज चौधरी ने टाइम्स एमपी को बताया कि लक्षण पाए जाने पर एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के एहतियातन उन्होंने जांच करवाई थी जो पॉजिटिव आई है। जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे दूरभाष पर बातचीत की व हालचाल जाने। साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की बात कही है।
