रानापुर। नगर मे एक सप्ताह की राहत के बाद फिर कोरोना का बम फूटा ओर बुधवार को एक साथ चार कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। एक बार फिर एमजी रोड व जवाहर मार्ग के बाद इस बार नया क्षेत्र झाबुआ नाके पर पहुंच गया। बुधवार को पाए गए सभी चार मरीज पुरूष है।
बीएमओ डॉ. जीएस चौहान व डॉ. लोकेश देव ने बताया कि चारों पाजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस से झाबुआ भेज दिया गया। इनके घर के पास नया कंटेनमेट एरिया बना दिया।अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।बुधवार को नये 32 सैम्पल ओर जांच हेतु भेजे गए। इसके पहले मंगलवार को 42 सैम्पल जांच हेतु भेजे थे। यह चार नये मरीज पहले 51 सैम्पल जांच हेतु भेजे थे, उसमे से से 42 की जांच रिपोर्ट मे यह 4 पाजिटिव आए, बाकी नेगेटिव निकले। जब कि पांच की रिपोर्ट आना बाकी है । इस तरह पहले ओर नये सैम्पल सभी मिलाकर 155 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
