रानापुर (गणेश आर पोरवाल)। एमजी रोड़ के कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। वहां के व्यापारी और रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। 1 माह पहले बनाए गए कंटेनमेंट एरिया को अभी तक नहीं हटाए जाने से क्षेत्रीय रहवासियों और व्यापारी काफी नाराज थे। जब हंगामा बढ़ा तो नगर परिषद अध्यक्ष तहसीलदार बीएमओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा व्यापारी और रहवासियों से चर्चा की।


नगर के एमजी रोड पर पहला कोरोना पाजिटिव संक्रमित मरीज मिलने के बाद 3 जुलाई से ही कंटेन्मेंट एरिया बनाकर बफर जोन बनाया गया था। उसके बाद इसी मार्ग कोरोना के कई मरीज एक के बाद एक करके निकलते रहे। उसी के चलते यहां कंटेनमेंट एरिया का समय बढता गया। नगर मे केवल एमजी रोड से ही लगभग एक दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज मिले । एमजी रोड नगर का मुख्य मार्ग होने के साथ ही यहां बडी संख्या में दुकाने संचालित होती है। नगर का सबसे व्यस्त मार्ग भी यही है। व्यापारियों व रहवासियों ने यह भी बताया कि अधिकांश कोरोना पाजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए है। कंटेनमेंट की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी नहीं हटाए जाने से गुस्साए रहवासियों और व्यापारियों ने तत्काल कंटेनमेंट हटाए जाने की मांग करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इसके लगे रहने से उनका धंधा चौपट हो रहा है।

मोके पर नगर परिषद् अध्यक्ष सुनीता अजनार, बीएमओ डा जीएस चौहान, तहसीलदार रविन्द्र चौहान व थाना प्रभारी कौशल्या चौहान भी पहुंची और रहवासी एवं व्यापारियों से चर्चा की और नियमानुसार कंटेनमेंट एरिया खोलने का आश्वासन दिया।
तहसीलदार आरएस चौहान ने बताया बीएमओ के प्रस्ताव के साथ प्रतिवेदन कलेक्टर व एसडीएम को भेजा है। जिले से जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।