राणापुर। बीती रात नगर के एक ही परिवार में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। समोई में भी एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां कुल तीन पॉजिटिव मरीज हो गए। अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 23 पर पहुंच गया। 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। फिलहाल कुल एक्टिव मरीज 13 हैं। आज शुक्रवार को फिर 33 सैंपल भेजे गए हैं।
नगर मे संक्रमित मरीजो की संख्या बढती ही जा रही है। शुक्रवार को एक नया मरीज ग्राम समोई मे आने से लोगो मे चिंता की बढ रही है। पहले नगर के बाद अब ग्रामीण अंचल मे फैलने से कोरोना की चैनल टूटने का नाम नहीं ले रही है। नगर मे जवाहर मार्ग मे रहने वाले पहले संक्रमित परिवार से ही दोनो महिलाए संक्रमित निकली। इसलिए वहा नया कंटेनमेट एरिया नही बनाना पडा ।
बीएमओ डा जीएस चौहान ने बताया कि ग्राम समोई का संक्रमित पाजिटिव मरीज आलीराजपूर जिले के उदयगढ के सैम्पल मे से पाजिटिव निकला। समोई मे संक्रमित के पास दो घर के 16 लोगो को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
बीएमओ डॉक्टर जी एस चौहान ने पुष्टि की कि शुक्रवार को रानापुर ब्लॉक मे covid-19 के 03 positive केस मिले ,जवाहर मार्ग रानापुर में 02 और समोई मे 01 आया।
इसी तरह शुक्रवार को covid-19 संक्रमित 3 मरीज को झाबुआ बङकुआ भेजा गया। अब तक रानापुर मे 23 केस covid-19 के हो चुके व अभी तक 10 मरीज स्वस्थ होकर घर आ चुके ।शुक्रवार को 33 नये सैम्पल जाँच हेतु भेजे है।
