सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बुधवार शाम को लगभग 10 दिनों के बाद क्षेत्र में हुई हल्की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बारिश के बाद जहां आम जनता को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है वही अन्नदाताओं के चेहरे भी खिल उठे। वर्तमान समय में क्षेत्र के कई किसानों ने सोयाबीन फसल बोवानी कर, खरपतवार दवाई छींट रखी थी। समय पर पानी ना मिलने से दवाई असर नहीं कर पा रही थी, जिससें फसल प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। वही आज हुई हल्की बारिश के बाद किसानों ने भी अब राहत की सांस ली है।
