सोनकच्छ। स्थानीय गीताभवन ट्रस्ट द्वारा गीताभवन परिसर में स्थित नवीन दुकान को सोमवार को बोली के माध्यम से नीलाम किया गया। अधिकतम बोली के रूप में ट्रस्ट को 12 लाख 51 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी ।
जानकारी देते ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी अजयसिंह बघेल ने बताया कि गीताभवन की बिल्डिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बिल्डिंग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पूर्व से अपना व्यवसाय संचालित कर रहे दुकानदारों को आरक्षित मूल्य एवं किराए में वृद्धि कर दुकाने पुनः आवंटित कर दी गई है तथा एक नई दुकान का निर्माण हुआ है। उपरोक्त नवीन दुकान को किराए से देने के लिए ट्रस्ट द्वारा दुकान को बोली के माध्यम से आवंटित करने का निर्णय लिया गया ताकि ऐच्छिक व्यक्तियों में मतभेद उत्पन्न न हो। ट्रस्ट की ओर से नवीन दुकान का आरक्षित मूल्य 5 लाख 50 हजार रुपये एवम किराया 11 सौ रुपए प्रतिमाह रखा गया था। पूर्व में यह बोली कार्यक्रम 11 जून रविवार को होना था तथा इसी दिन प्रशासन की ओर से पूर्ण लॉकडाउन के आह्वान के बाद यह कार्यक्रम रविवार की बजाय सोमवार को आयोजित किया गया। बोली लगाने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से पूर्व में ही 1 लाख रुपए जमा कराए गए थे । सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे बोली कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें 8 इच्छुक व्यक्तियों में से अधिकतम बोली 12 लाख 51 हजार रु लगाकर महेश पिता रतनसिंह पाटीदार निवासी साँवेर ने यह दुकान प्राप्त की। पाटीदार द्वारा शेष राशि 45 दिनों में जमा करना अनिवार्य होगी । शेष 7 इच्छुक व्यक्तियों को उनकी जमा राशि उसी समय लौटा दी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के गोपाल मेहता, गणेश पाटीदार, सौभाग सिंह ठाकुर, रणछोड़ जाजू आदि उपस्थित थे।
