देवास। एक स्कूल संचालक के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विरेंद्र पिता बाबूलाल गोहिल (32) निवासी ग्राम बिजेपुर ने उज्जैन की एक युवती के साथ लक्ष्मीपुरा में अपने दोस्त मुकेश के किराये के मकान में दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि आरोपित ने तीन मार्च 2016 से लेकर 30 जून 2019 तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। साथ ही मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जाता है कि आरोपित विजयागंज मंडी में एक स्कूल चलाता है। कोतवाली पुलिस ने धारा 376(2) (एन), 323, 506 भादंवि के तहत केस दर्ज कर लिया है।
