मतदाता जागरूकता के लिए मनाया पिंक-डे..

जिला मुख्यालय, विकासखंड से लेकर बूथ स्तर पर पिंक डे का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिताएं, मतदाता जागरूकता गरबा, व्यंजन स्टॉल लगाकर दिया \”मतदान मेरा अधिकार\” का संदेश…

देवास। मतदाता जागरूकता के लिए देवास में जिला मुख्यालय से लेकर बूथस्तर तक पिंक-डे मनाकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया गया। आयोजन में शामिल सभी महिला पुरुष पिंक ड्रेस पहन हुए थे। कहीं महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाकर, तो कहीं चेयर रेस, नींबू रेस, लंगड़ी दौड़ जैसे खेल खेलकर, तो कहीं रंगोली बनाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। पिंक-डे के माध्यम से संदेश प्रसारित किया गया कि \”मतदान मेरा अधिकार है\” इसका उपयोग जरूर करें।

Rai Singh Sendhav

महिला मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने और उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के लिए मंगलवार 16 अक्टूबर को पूरे जिले में एक साथ पिंक-डे का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय देवास में प्रात: 10 से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तरह के कार्यक्रम विकासखंड व मतदान केंद्र स्तर पर आयोजित किए गए।

उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित पिंक डे का अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव, महिला सशक्तिकरण अधिकारी आंकाक्षा बेछोटे, मास्टर ट्रेनर डॉ. एसपीएस राणा एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।जिले की पांचों में विधानसभा में एक-एक पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 में जिले की सभी पांचों विधानसभा में एक-एक पिंक पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। ये पोलिंग बूथ पिंक कलर वाले होंगे, जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2018 में सभी महिलाएं मतदान करने अवश्य जाए, जिससे जिले में मतदान का लक्ष्यपूर्ण हो सकें। उन्होंने उपस्थित महिला मतदाताओं से कहा कि आप सभी संकल्प लें। इस बार सभी प्रयास करें कि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो।
ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन
पिंक डे पर उत्कृष्ट विद्यालय में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान कर मतदान की प्रक्रिया को भी समझा।

हाथों में मेहंदी रचाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

पिंक डे के अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी तथा अन्य महिला अधिकारी एवं अन्य महिलाओं ने अपने हाथों में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु अपने हाथों मेहंदी रचाई। मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को 28 नवंबर को मतदान करने का संदेश दिया। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली भी बनाई गई।

व्यंजनों के लगाए स्टॉल 

इस अवसर पर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल लगाएं। जिसमें महिलाओं ने चुकंदर के लड्डू, सोयाबीन के मिक्चर, दही की लस्सी, नीबूं शिकंजी सहित पकवान बनाए। स्टॉल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इन स्टॉलों को कलेक्टर डॉ. पाण्डेय एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने अवलोकन किया तथा सभी व्यंजनों को टेस्ट भी किया।

प्रतियोगिताएँ भी हुई

पिंक डे के अवसर पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनमें विशेष रूप से म्यूजिकल चेयर रेस, नींबू रेस, लगड़ी दौड़ आदि खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही मतदाता जागरूकता गरबा, फूड फेयर, व्यंजन प्रदर्शनी तथा नि:शुल्क वजन व ऊंचाई की माप आदि कार्यक्रम भी किए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में चेयर दौड़, नींबू रेस, बोरा रेस, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, सीतोले, व्यंजन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वहीं ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन भी किया गया।

 मतदाता जागरूकता के लिए गरबों का आयोजन

विकासखंड स्तर पर मतदाता जागरूकता गरबे का आयोजन भी किया गया। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी मतदान करने की शपथ दिलाई तथा महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *