गुना। ग्राम पंचायत बनवीर खेड़ी में रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे तालाब निर्माण कार्य के दौरान रोजगार सहायक के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा है।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बनवीर में पदस्थ रोजगार सहायक सुनील रजक में सचिव शिवेंद्र रघुवंशी के साथ आरोन थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि जब वह ग्राम बनवीर खेड़ी में तालाब निर्माण का कार्य करा रहे थे तभी आरोपी बनवीर पिता नाथू लाल ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नहीं देने पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मारपीट की। घटना 7 जून की है। आरोन थाना पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय आरोन में पेश किया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदीप मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा की गई जिसके आधार पर न्यायालय आरोन ने आरोपी को जेल भेज दिया।
