गुना। मक्सूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धक्का पुरा में रहने वाले एक व्यक्ति को ट्रैक्टर ट्राली से रेत का अवैध परिवहन करना महंगा पड़ गया। अवैध परिवहन करते वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक राजू पिता देवसिंह अहिरवार को पुलिस ने भडेर नदी की तरफ नहर की पुलिया के पास भोपाल रोड से अवैध रेत का परिवहन करते गिरफ्तार किया। आरोपी के पास रॉयल्टी संबंधित दस्तावेज भी नहीं पाए गए। आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा की गयी। न्यायालय ने आरोपी राजू अहिरवार को जेल भेज दिया।
