Dewas : एसपी का एक्शन… कई जवान सस्पेंड, कुछ को भेजा लाइन..

विभागीय अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही की जाएगी- SP

Rai Singh Sendhav

देवास। खातेगांव, कन्नौद और नेमावर क्षेत्र से लगातार रेत उत्खनन, परिवहन के साथ पुलिस महकमे और इन अवैध कार्य करने वालों के बीच झड़पों की  खबरों पर कप्तान ने खातेगांव थाना क्षेत्र के प्रधान आरक्षक कमलसिंह, आरक्षक-रजत, संजय और सोनू को संस्पेंड कर दिया है… इन्हें 30 मई को बिना सूचना सिविल ड्रेस में जाकर कार्यवाही करना महंगा पड़ गया है…।
ऐसी ही कार्यवाही हाल ही में कन्नौद के SDOP ब्रजेश सिंह कुशवाह के दल पर हुए हमले को लेकर कठोर कार्यवाही की जाकर सुनील जाट को लाइन भेजने के निर्देश दिए गए है।

पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों और कार्यरत विभागीय अमले को सख्त लहजे में निर्देश दिए है कि भविष्य में सभी अनुशासन में रह कर कार्यवाही करें…।
कोई भी जवान अपने अधिकारी को बिना किसी पूर्व सूचना के सिविल ड्रेस में विभागीय कार्यवाही करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी… इसी तरह रेत के अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ और वसूली पर भी ध्यान केंद्रित कर उन्होंने निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार से क्षेत्र में अवैध धंधे न हो… और अनधिकृत  कार्यवाही न की जाए।
कन्नौद,खातेगांव क्षेत्र रेत उत्खनन और परिवहन के लिए जाना जाता है। यहां पर नर्मदा नदी से अवैध रेत निकालने का धंधा जोरों पर रहता है…। इस प्रकार के अवैध कार्य को रोकने और बन्द करने के लिए खनिज विभाग के साथ पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रहती है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks