
देवास। महिला बाल विकास देवास में सहायक ग्रेड वन के पद सत्यनारायण वर्मा 36 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति पर परिजनों तथा इष्ट मित्रों द्वारा ढोल धमाके के साथ समारोह पूर्वक श्री सूर्य विजय हनुमान मंदिर देवास पर उन्हें सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर सुमेर सिंह ठाकुर, राजेश राठौर, अशोक गोस्वामी (मामू), विनोद दुबे, बाबूलाल जैन, पंडित गणेश दुबे, दिनेश जाट, संतोष चौधरी, रमेश विजयवर्गीय, दिलीप विजयवर्गीय, सुरेश चंद्र शर्मा, शंकर लाल वर्मा, अनूप पुरोहित, श्याम परमार, ओम प्रकाश चौधरी (बांगर), गिरधर त्रिवेदी, मुकेश पंवार, आलोक जाधव, सोहन सिंह ठाकुर, दिनेश चौधरी, दिवाकर रोजस्कर, जगदीश चंद्र जोशी, राजेंद्र चौधरी (राजोदा) आदि उपस्थित थे।
