सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। पुलिस थाना सोनकच्छ से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धंदेडा निवासी सागर अपने पिता रमेशचंद्र के साथ देवास मंडी में अनाज बेचने के लिए गया था। अनाज बेचने के लिए देवास रमेशचंद्र ट्रैक्टर से पहुंचे थे वही सागर बाइक लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि यही सागर कि मुलाकात अपने गांव के सज्जन सिंह परमार से हुई और फिर अनाज बेचकर सागर सज्जन सिंह परमार उम्र 35 वर्ष निवासी धंदेडा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौटने के लिए निकल पड़े। तभी गांव लोंदिया में बाइक पर कीचड़ लगने से बाइक वही रख दी। इसी दौरान सज्जन सिंह बिना कुछ बताए वहां से चला गया। यह बात सागर द्वारा सज्जन सिंह के परिजनों को बताई गई जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा रिश्तेदारों के साथ-साथ आसपास की जगह सज्जन सिंह को तलाश किया गया लेकिन कहीं पता नहीं चला। सज्जन सिंह का रंग सांवला व सामान्य छोटा शरीर व पेंट शर्ट पहने है। स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
