शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, झंडों को हटवाया

देवास। आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में लगे फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर एवं झंडों को हटाने का अभियान चलाया। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने स्वयं अभियान की कमान संभाली। कलेक्टोरेट परिसर में सहित कई जगह लगे शासकीय योजनाओं के होर्डिंग और बैनर तत्काल उतरवा दिए गए। सयाजी गेट के समीप भी लगे नेताओ के महिमा मंडन करनेवाले बैनर, पोस्टर भी तत्काल उतारने का काम शुरू हो गया।
अधिकारियों ने विभिन्न मार्गों पर लगे झंडे, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स हटाने की कार्यवाही कलेक्टर परिसर से शुरू की। आगे यह कार्यवाही तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, गांजा-भांग चौराहा, जवाहर चौक, पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती, अंलकार चौराहा, शुक्रवारिया हाट व अन्य शहरी क्षेत्रों में की गई।अभियान के दौरान सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अपर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, आयुक्त नगर निगम विशाल सिंह चौहान भी उनके साथ थे।
अधिकारियों के साथ नगर निगम का अमला झंडे, बैनर, पोस्टरों तथा फ्लेक्स को हटाते हुए चल रहा था। इस दौरान पुलिस बल भी अधिकारियों के साथ था। कलेक्टर ने लोगों को आगह किया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति संपित्त विरूपित करने का कार्य न करें। संपत्ति विरूपण करने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी तथा जुर्माना व दंडात्मक कार्यवाही की होगी।
Commercial Parking Lot Upgrade
Client: Tech Innovations Inc. Project: Parking Lot Renovation Challenge: The company’s parking lot was in disrepair, causing safety concerns for employees and
visitors. https://www.concretenhma.com